Ranchi : राजधानी रांची के नगड़ी क्षेत्र के इलाको में जंगली हाथियों का आंतक बढ़ गया है. हाथियों के झुंड से एक जंगली हाथी भटककर शनिवार की रात शहर में घुस गया था और विधानसभा के आसपास पहुंच गया.
हालांकि काफी मशक्कत के बाद हाथी को भगाया गया. हाथी करीब दो घंटे तक झारखंड विधानसभा के आसपास घूमता रहा.
इस दौरान जिन स्थानीय लोगों की नजर उसपर पड़ी वह दहशत में आ गये. पहले तो पुलिस ने सायरन बजाकर हाथी को भगाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली तो पटाखा फोड़कर हाथी को भगाया गया.
वहीं विधानसभा थाना प्रभारी प्रदीप ने बताया कि शनिवार रात करीब 12.30 बजे सूचना मिली थी कि विधानसभा के पास खेत में एक जंगली हाथी घूम रहा है.
स्थानीय लोग उसे भगाने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और सायरन बजाकर हाथी को भगाने की कोशिश की. लेकिन हाथी ने किसी की एक ना सुनी। बाद में पटाखा फोड़कर हाथी को खदेड़ा गया.