आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. सीजन का पहला मैच हार्दिक की गुजरात और धोनी की चेन्नई के बीच केला जाएगा. सीजन के शुरुआत से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह सीजन धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है. ऐसे में चेन्नई की पूरी मैनेजजमेंट और टीम चाहेगी कि धोनी का अंतिम सीजन, उन्हें कप के साथ विदा किया जाए.
चेन्नई खिताब की एक अहम दावेदार
बता दें कि, इस साल आईपीएल कप के अहम दावेदारों में चेन्नई की टीम का भी नाम सुमार है. चेन्नई के पास धोनी जैसा चालाक कप्तान, रविंद्र जडेजा जैसा स्टार ऑलराउंडर. इसके अलावा बेन स्टोक्स के जैसा विदेशी स्टार ऑलराउंडर भी टीम में शामिल है. ऐसे में टीम कप के एक अहम दावेदारों में से एक है.
चेन्नई के पास कई फिनिशर
सीएसके के पास अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी करने के लिए कई फिनिशर मौजूद हैं. टीम के पास धोनी जैसा अनुभवी फिनिशर है, इसके अलावा जडेजा, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे और ड्वेन प्रिटोरियस भी मौजूद हैं. ऐसे में अंतिम ओवरों में चेन्नई के बल्लेबाज किसी भी विपक्षी टीम की गेंदबाजी लाइनअप को परेशान कर सकते हैं.
चार बार की चैम्पियन है CSK
आईपीएल, इतिहास में सीएसके के नाम चार कप हैं. टीम ने पहली बार साल 2010 में पहला कप अपने नाम किया था, उसके बाद अगले ही साल 2011 में चेन्नई ने फिर कप हासिल किया. इसके बाद साल 2018 और फिर साल 2021 में कप जीता. ऐसे में देखना होगा कि टीम इस बार कप जीत पाती है या नहीं?
चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम:
एमएस धोनी (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबति रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी (चोटिल), मथीशा पथीराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महीष तीक्ष्णा, शेख रशीद, निशांत सिंधु, सिसांडा मगाला, अजय मंडल, भगत वर्मा.
Leave a Reply