भारत देश में यूपी सबसे बड़ा राज्य है. जिसमें एक जिला है गोरखपुर और गोरखपुर जिला में एक गांव है ददरी. तो ददरी गांव से एक खबर आई है. जहां, 42 साल की महिला सोनी देवी ने अपने प्रेमी से विवाह कर लिया. बता दें कि उस महिला के पहले से ही 10 बच्चे हैं. सोनी को 6 बेटे और 4 बेटियां हैं. बड़ी बेटी का उम्र 22 साल है.
सोनी देवी के पति विजय शर्मा की मृत्यु 6 साल पहले हो गई थी. ऐसे में सोनी देवी को अकेले ही 10 बच्चों का देखभाल करना था. सोनी देवी स्थानीय गुरुकुल पीजी कॉलेज में छोटे मोटे काम करने लगी और घर किसी तरह चलाती थी.
इसी दौरान सोनी देवी की मुलाकात देवरिया जिला के नइकल गांव के बालेंद्र उर्फ बलई उम्र-40 साल से हुई. फिर दोनों को इश्क हो गया. पांच साल तक दोनों एक दूसरे से मिलते रहें. लेकिन प्यार का परवान ऐसा चढ़ा कि महिला अपने बच्चों को छोड़ के अपने प्रेमी के साथ भाग गई.
फिर कुछ दिन बाद महिला जब गावं आई तो गांव वालों ने इस रिश्ते पर आपत्ति जताई और शादी करने की बात कही. फिर पंचायत बुलाकर सर्वसहमति से फैसला लिया गया कि दोनों की शादी करा दी जाए. दोनों शुक्रवार को गांव वालों के सामने विवाह बंधन में बंध गए.
इस जोड़े की शादी करवाने में सबसे अहम भुमिका स्थानीय गुरुकुल पीजी कॉलेज के प्रबंधक की रही. उन्होने विवाह के बाद दोनो को रहने के लिए कॉलेज परिसर में एक आवास महैया कराया गया. सोनी और बालेंद्र को उसी कॉलेज में काम पर भी रख लिया गया. गांन के लोग अब सरकारी योजना का लाभ इस नए जोड़े को कैसे मिले उसके बारे में सोच रहे हैं.
शादी के बाद विदाई में गांव वाले नए जोड़े को गिफ्ट भी दिए. इस शादी की चर्चा आसपास के गांव में भी खूब है. आखिरकार बच्चों को पिता का प्यार मिल पाएगा.