कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद कांग्रेस आज बड़ी बैठक करने वाली है. पार्टी की इस बैठक से पहले कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया. फोटो के साथ ट्वीट में “जय बजरंगबली” लिखा गया जो अब वायरल हो रहा है.
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने “बजरंगबली” का मुद्दा खूब उठाया था. भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस को बजरंगबली का विरोधी बताया था. ऐसे में चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस की बड़ी नेता प्रियंका गांधी ने बजरंगबली के मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. वहीं, आज यानी रविवार को कांग्रेस ने ट्वीट कर “जय बजरंगबली” लिखा.
फोटो में बजरंगबली के साथ दिख रहें ये नेता
बता दें कि कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जो ट्वीट किया गया है. उसमें बजरंगबली की फोटो है. बजरंगबली के अलावा फोटो में राहुल गांधी, सिद्दरमैया और डीके शिवकुमार नजर आ रहे हैं.
कर्नाटक कांग्रेस की थोड़ी देर में अहम बैठक
कर्नाटक कांग्रेस के सभी विधायकों की थोड़ी देर में अहम बैठक होने वाली है. बैठक से ठीक पहले कांग्रेस ने ये फोटो शेयर किया है. जिसके बाद से ही फोटो पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही है. लोग कह रहे हैं कि लड़ेंगे और जीतेंगे. वहीं, एक यूजर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा “खड़गे जी कांग्रेस के अध्यक्ष हैं एक फोटो उनका भी लगा दो.”
फोटो लगने शुरू
कांग्रेस की बैठक आज यानी 14 मई की शाम साढ़े पांच बजे होने वाली है. बैठक से पहले ही सिद्दरमैया और डीके शिवकुमार के समर्थकों ने पोस्टर लगाने शुरू कर दिए हैं. बता दें कि दोनों नेता कर्नाटक के सीएम पद के प्रबल दावेदार हैं. ऐसे में अब सीएम पर अंतिम फैसला आज होने वाले विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी आलाकमान लेगी.