कांग्रेस का PM मोदी पर तंज, कहा- प्रधानमंत्री बन गए हैं प्रचारमंत्री

,

|

Share:


कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अब अपने अंतिम दौर में है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पूरी ताकत से प्रचार करने में लगे हुए हैं. नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है. ऐसे में कांग्रेस ने पीएम पर बड़ा हमला बोला है.

प्रधानमंत्री को कहा प्रचारमंत्री

कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. कांग्रेस ने कई बड़े नेताओं को प्रचार के लिए उतारा है. इसी दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा “प्रधानमंत्री आज प्रचारमंत्री बन गए हैं, पूर्वोत्तर जल रहा है, हमारे जवान शहीद हो रहे हैं लेकिन PM कुछ नहीं बोल रहे। वे कर्नाटक के लोगों के हित में क्या करेंगे इसपर कोई चर्चा नहीं है, बस अपना प्रचार कर वोट मांग रहे हैं.” इसके अलावा उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा “हिमंता बिस्वा सरमा जवाब देने लायक व्यक्ति नहीं है, जो सत्ता के लिए दल बदले ऐसे व्यक्ति के बारे में बात कर मैं अपनी जुबान खराब नहीं करूंगा.”

हिमंता ने भी कांग्रेस पर किया हमला

कांग्रेस के बयान के बाद असम के सीएम ने भी कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा “ राहुल गांधी कर्नाटक में वोट मांग रहे हैं और लोगों को गारंटी दे रहे हैं लेकिन राहुल की गारंटी कौन लेगा?”

10 मई को होगा मतदान

कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. सभी सीटों पर एक साथ 10 मई को ही चुनाव होंगे. वहीं, 13 मई को मतगणना होगी.

 

 

 

Tags:

Latest Updates