प्रधानमंत्री मोदी, आज ग्रीस दौरे से लौटते ही बेंगलुरु पहुंच गए. जहां उन्होंने इसरो के वैज्ञानिकों से मुलाकात कर चंद्रयान-3 की सफल लैडिंग पर उन्हें बधाई भी दी. इसी दौरान वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कई बड़े ऐलान भी किए. उन्होंने कहा कि चांद की जिस सतह पर चंद्रयान-3 का विक्रम लैंडर उतरा है, उसका नाम अब “शिवशक्ति” होगा.
प्रधानमंत्री कe ये ऐलान कांग्रेस के एक नेता को नागवारा गुजरा. इस ऐलान के बाद कांग्रेस नेता राशिद अल्वी भड़क गए हैं. उन्होंने कहा कि हम उस लैंडिंग प्वाइंट के मालिक नहीं हैं जो नाम रख दें.
इंडिया टुडे से बात करते हुए कांग्रेस नेता अल्वी ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी जी को यह अधिकार किसने दिया कि वो चंद्रमा की सतह का नाम रखे. ? यह हास्यासपद है. इस नामकरण के बाद पूरा विश्व हम पर हंसेगा. चंद्रमा के उस जगह पर लैंडिंग हुई है यह बहुत अच्छी बात है और इस पर हमें गर्व है जिस पर किसी को शक नहीं होना चाहिए. लेकिन हम चंद्रमा के मालिक नहीं हैं, उस लैंडिंग प्वाइंट के मालिक नहीं हैं. ऐसा करना भाजपा की आदत रही है. जब से वो सत्ता में आए हैं नाम बदलना उनकी आदत रही है.’