कांग्रेस का ऐलान, सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री, डीके शिवकुमार होंगे उप-मुख्यमंत्री

,

|

Share:


कांग्रेस आलाकमान की लंबी बैठकों के दौर के बाद अब ये बात साफ हो गया है कि सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे. वहीं, डीके शिवकुमार उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे. उप-मुख्यमंत्री के साथ ही शिवकुमार कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष भी बने रहेंगे. बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को बेंगलुरु में होगा.

बीते 10 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आए. इस चुनाव परिनाम में कांग्रेस को 135 सीट मिले. बहुमत मिलने के बाद भी कांग्रेस आलाकमान के सामने एक दुविधा थी. क्योंकि मुख्यमंत्री पद के लिए दो दावेदार थे.

सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार इन दो नामों के सामने आने के बाद बेगंलुरु से लेकर दिल्ली तक बैठकें हुई. इस दौरान दोनों नेता मल्लिका अर्जुण खड़गे और राहुल गांधी से अलग- अलग मिले और अपना पक्ष रखा. जिसके बाद आज यानी 18 मई को ये साफ हुआ कि सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे. वहीं, डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री बनेंगे.

अपको बता दें कि डीके शिवकुमार पहले उपमुख्यमंत्री पद के लिए तैयार नहीं थे. लेकिन राहुल गांधी और खड़गे से मिलने के बाद शिवकुमार ने अपने समर्थक विधायकों के साथ लंबी बातचीत की. जिसके बाद शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद के लिए मान गए.

कांटीरवा स्टेडियम में सिद्धारमैया और शिवकुमार लेंग शपथ

मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के नाम साफ होने के साथ ही कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी भी शुरू हो गई है. शपथ ग्रहण समारोह के लिए बेंगलुरु के कांटीरवा स्टेडियम को तैयार किया जा रहा है. 20 मई को इसी स्टेडियम में  सिद्धारमैया और शिवकुमार शपथ लेंगे.

अब तक की आई खबर के अनुसार कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिका अर्जुण खड़गे शपथ ग्रहण समारोह के लिए विपक्ष के नेताओं को भी आमंत्रण भेजेंगे. साथ ही गांधी परिवार, कांग्रेस के सभी मुख्यमंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता इस समारोह में शामिल होंगे.

Tags:

Latest Updates