आगामी 5 सितंबर को डुमरी विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं.इस उपचुनाव को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. आज यानी 3 सितंबर को इस उपचुनाव के प्रचार का आखिरी दिन है. आज एनडीए और इंडिया दोनों गठबंधन डुमरी की जनता को अपनी ओर आकर्षित करने की पूरी कोशिश करेगी.
रिपोर्ट्स की मानें तो आज सीएम हेमंत सोरेन पार्टी उम्मीदवार बेबी देवी के समर्थन में रोड शो करेंगे. इस रोड शो के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं आजसू प्रमुख सुदेश महतो भी सभा करेंगे, उनकी सभा नावाडीह में होगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सीएम के रोड शो में सीएम सोरेन के साथ प्रत्याशी बेबी देवी और कई मंत्री भी शामिल होंगे.सीएम सोरेन का रोड शो झारखंड कॉमर्स कॉलेज से शुरू होगा. यहां से चिरैया मोड़ से कुलगो, कुलगो से सिमराडीह मोड़, डुमरी बाजार, इसरी बाजार, रांगामाटी होते हुए निमियाघाट तक सीएम जाएंगे. निमियाघाट से वापस सीएम का काफिला वापस झारखंड कॉमर्स कॉलेज पहुंचेगा.