UCC in uttarakhand : PM मोदी से मिले उत्तराखंड के सीएम और यूसीसी ड्राफ्टिंग कमेटी की चेयरपर्सन

,

|

Share:


उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कानून (uniform civil code) की पूरी ड्राफ्ट तैयार कर ली गई है. ऐसा माना जा रहा है कि उत्तराखंड में जल्द ही समान नागरिक संहिता कानून लागू कर दिया जाएगा. इसी बीच यूसीसी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, इन दिनों राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनके साथ उत्तराखंड में यूसीसी की ड्राफ्ट कमेटी की चेयरपर्सन जस्टिस रंजना देसाई भी दिल्ली में हैं.

पीएम मोदी से की मुलाकात

बता दें कि मुख्यमंत्री धामी और कमेटी की चेयरपर्सन केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर रही है. दोनों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से पहले ही मुलाकात कर ली है. वहीं, आज (4 जुलाई) को सीएम धामी ने पीएम मोदी से भी मुलाकात की है. उस दौरान सीएम के साथ उत्तराखंड में यूसीसी की ड्राफ्ट कमेटी की चेयरपर्सन जस्टिस रंजना देसाई भी मौजूद थी. जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही प्रदेश में यूसीसी लगू कर दिया जा सकता है.

2 लाख 35 लोगों के लिए गए विचार

बता दें कि उत्तराखंड में यूसीसी के लिए जो ड्राफ्ट तैयार किया गया है, उसके लिए ड्राफ्टिंग कमेटी ने 2 लाख 35 हजार लोगों के विचार लिए हैं. लोगों के अलावा कमेटी के सदस्यों ने अलग-अलग धार्मिक संगठनों से भी मुलाकात और बातचीत की है. जिसके बाद पूरी ड्राफ्ट तैयार की गई है.

Tags:

Latest Updates