आज देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर बैठे हैं. डॉक्टर न्याय और अपने लिए सुरक्षा मांग कर रहे हैं. डॉक्टरों की हड़ताल के कारण पूरे देश सहित झारखंड में भी मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है, जिससे आम लोग परेशानी में हैं. इसी के मद्देनजर सीएम सोरेन ने डॉक्टरों से अपील करते हुए ट्वीट किया.
सीएम ने लिखा – बंगाल की घटना की जितनी भी निंदा की जाए, कम है। बंगाल सरकार एवं केंद्र सरकार की एजेंसियाँ दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु प्रयत्नशील हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि दोषियों को किसी भी क़ीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मैं राज्य के सभी साथी डॉक्टरों से अपील करना चाहूँगा कि आपकी सरकार आपकी वेदना में आपके साथ खड़ी है, परंतु राज्य के मरीज़ों का इलाज भी अत्यंत आवश्यक है। अतः आप काम पर लौटें एवं मरीज़ों को स्वस्थ बनाने में अपना सार्थक सहयोग करें। साथ ही मैं आप सबको बताना चाहूँगा कि मैंने DGP को राज्य के अस्पतालों में भी काम करने वाले सभी कर्मियों की सुरक्षा हेतु कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया है।