रांची में पैर पसार रहा है चाइल्ड पोर्नोग्राफी का बाजार, CID कर रही मामले की जांच

|

Share:


झारखंड की राजधानी रांची में आपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही है. खासकर साइबर क्राइम की गिनती बढ़ती ही जा रही है. दिन ब दिन अपराधियों का पुलिस प्रशासन से खौफ खत्म होता जा रहा है. रांची में अब चाइल्ड पोर्नोग्राफी का भी मामला सामने आया है. अगर इनकी गतिविधियों पर विराम नहीं लगाया गया तो ये मामले तेजी से बढ़ सकते हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम के जरिए लोगों को वीडियो देने की बात कही जा रही है. ऐसा ही एक मामला सामने आने के बाद उसकी लिखित शिकायत सीआईडी से की गयी है.

बता दें कि चाइल्ड पॉर्नोग्राफी की सीआईडी से शिकायत बच्चों के लिए काम करने वाले एक कार्यकर्ता ने की है. उसकी ओर से लिखित शिकायत में बताया गया है कि उन्हें टेलीग्राम के इसी चाइल्स पॉर्न वीडियो एवं स्कॉट सर्विस ग्रुप से मैसेज आया.मैसेज में पूछा गया कि क्या आपको चाइल्ड पोर्न वीडियो चाहिए. इसके बाद कार्यकर्ता अलर्ट हो गया.उसने इस ग्रुप का पर्दाफाश करने के लिए मैसेज का हां में जवाब दिया. ग्रुप में जवाब देते ही कुछ सैंपल वीडियो भेजे गए. इसके बाद पैसे की मांग की गयी. जहां बताया गया कि केवल 200 रुपए में पांच हजार से अधिक वीडियो भेजे जाएंगे. इसके बाद बाल अधिकार कार्यकर्ता ने पैसे पेमेंट किए. जिसके बाद ग्रुप की ओर से लगभग आठ हजार वीडियो भेजे गए. वहीं छह अलग-अलग लिंक भी दिए गए हैं.

बाल अधिकार कार्यकर्ता की ओर से पूरी तफ्तीश करने के बाद इसकी लिखित शिकायत सीआईडी डीजी और सीआईडी के साइबर क्राइम थाने को की गई.शिकायत दर्ज किए जाने के बाद अब सीआईडी पूरे मामले की जांच कर रही है.

 

Tags:

Latest Updates