घा’यलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक

|

Share:


ओडिशा के बालासोर में बीते 2 जून को बड़ा ट्रेन हादसा हुआ. इस हादसे में अब तक 280 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 900 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. घटनास्थल पर लगातार मंत्री और नेता दौरा कर रहे हैं. इसी बीच ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक भी बालासोर पहुंच चुके हैं और घटनास्थल का दौरा कर रहे हैं. नवीन पटनायक घायलों से मिलने बालासोर के जिला अस्पताल पहुंचे हैं.

बता दें NDRF की टीम कल रात से यहां बचाव कार्य कर रही है. कुछ देर पहले ही रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हुआ है. घायलों को स्थानीय अस्पतालों और जिला मुख्यालय से जुड़े अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया है.

इसी बीच अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले को लेकर अब एक विशेष बैठक बुलाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक के बाद प्रधानमंत्री बालासोर के लिए रवाना होंगे. मोदी खुद घटनास्थल पर पहुंच कर हादसे वाली जगह का दौरा करेंगे. साथ ही हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात भी करेंगे.

मौके पर केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव भी पहुंचे.रेलमंत्री ने कहा कि- सरकार पीड़ितों की पूरी मदद करेगी और हादसे के जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Tags:

Latest Updates