राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज यानी 24 मई से तीन दिनों के लिए झारखंड दौरे पर हैं. राष्ट्रपति दिल्ली से देवघर पहुंच चुकी हैं. वहां बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद रांची के लिए प्रस्थान करेंगी. रांची आने के बाद द्रौपदी मुर्मू नए हाई कोर्ट भवन का उद्घाटन करेंगी.
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर शहर के ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है. जिसके तहत जिस सड़क से राष्ट्रपति का गुजरना तय हुआ है, उस मुख्य सड़क से जुड़ने बाले बायलेन को बैरियर या ड्रॉप गेट के माध्यम से रोका जाएगा. राष्ट्रपति के कारकेड के आने से पहले इन बैरिगेट के सहारे ट्रैफिक को रोका जाएगा. हालांकि कारकेड गुजरने के 3 मिनट बाद फिर से आम लोगों के लिए रास्ता खोल दिया जाएगा.
इन रास्तों से गुजरेंगी राष्ट्रपति
24 मई का ट्रैफिक प्लान
- दोपहर 12:15 से 12:35 तक : हिनू चौक से बिरसा चौक तक .
- दोपहर 12:35 से 12:55 तक : बिरसा चौक से अरगोड़ा, हरमू, राजभवन, एसएसपी आवास होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक तक .
- दोपहर 01 बजे से 1:15 तक : अल्बर्ट तो एक्का चौक से राजभवन तक.
- शाम 4:30 से 4:50 तक: राजभवन से हरमू अरगोड़ा के रास्ते धुर्वा स्थित हाइकोर्ट के नये भवन तक.
- शाम 6:00 बजे से 6:20 बजे तक : नये हाइकोर्ट भवन से अरगोड़ा चौक, हरमू के रास्ते राजभवन तक
25 मई का ट्रैफिक प्लान
- 9 बजे से 9:15: राजभवन से हरमू, अरगोड़ा के रास्ते रांची एयरपोर्ट तक.
- दोपहर 12:35 से 12:50 बजे : रांची एयरपोर्ट से बिरसा चौक, अरगोड़ा, हरमू के रास्ते राजभवन तक.
- दोपहर 03:15 से 3:45 बजे तक : राजभवन से किशोरगंज चौक, सहजानंद चौक, कडरू कटिंग, देवेंद्र मांझी चौक, मेकन चौक, कमांडेंट आवास मोड़, कुसई घाघरा, घाघरा ब्रिज से सदाबहार चौक से ट्रिपल आइटी नामकुम तक.
- शाम 05:00 बजे से 05:20 बजे तक: ट्रिपल आइटी से सदाबहार चौक, कुसई घाघरा, मेकन चौक, सहजानंद चौक, हरमू होते हुए राजभवन तक.
26 मई का ट्रैफिक प्लान
सुबह 10:45 से 11:00 बजे तक: राजभवन से हरमू, अरगोड़ा, बिरसा चौक, हिनू होते हुए रांची एयरपोर्ट तक आमलोगों के लिए रोकी जायेगी ट्रैफिक.