“कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, जलेगी तेरी लंका ही” आदिपुरुष के डायलॉग में हुए बदलाव

|

Share:


”कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, जलेगी भी तेरे बाप की.” को  बदलकर अब ‘कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग भी तेरी लंका की, जलेगी भी तेरी लंका ही.’ कर दिया गया है.

आप सोच रहे होंगे ये क्या है तो हम आपको बता दें कि ये फिल्म आदिपुरुष के डैयलॉग हैं जिसे लेकर विवाद हुआ. और अब मेकर्स ने डायलॉग बदल दिए हैं. लेकिन इन बदलावों को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि मेकर्स ने अब एक और गलती कर दी है. दरअसल, फिल्म के डायलॉग तो बदल दिए गए हैं लेकिन लिप्सिंग अभी खराब लग रही है.

बता दें कि फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को फिल्म के पांच डायलॉग को लेकर काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. जिसके बाद मनोज ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर बदलाव की जानकारी दी थी. जिसे अब सिनेमाघरों में लागू कर दिया गया है.

फिल्म की कमाई

16 जून को फिल्म ‘आदिपुरुष’ का सिनेमाघरों में धमाकेदार आगाज हुआ. महज तीन दिन में आदिपुरुष की कमाई भारत में 220 करोड़ रुपए पहुच गई. इसके बाद फिल्म की कमाई में अचानक गिरावत आई और चौथे दिन फिल्म ने 16 करोड़ और 5वें दिन 10.80 करोड़ के लगभग कमाई की. ऐसे में फिल्म की भारत में कुल कमाई अभी तक 247.90 करोड़ पहुंच चुकी है. वहीं, ग्लोबल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 375 करोड़ रुपए कमाए हैं. बता दें कि फिल्म को भारी-भरकम बजट में बनाया गया है. ऐसे में देखना होगा कि फिल्म अच्छी कमाई कर पाती है या नहीं.

 

Tags:

Latest Updates