Land for Job Case : CBI ने फाइनल चार्जशीट दाखिल कर लालू समेत 78 लोगो को बनाया आरोपी

, ,

|

Share:


Ranchi : लालू यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. लैंड फॉर जॉब मामले में अब सीबीआई ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है.

दरअसल, केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने शुक्रवार को रॉउज एवन्यू कोर्ट में अपनी फाइनल चार्जशीट दाखिल की, जिसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और 38 कैंडिडेट्स समेत 78 लोगों को आरोपी बनाया गया है.

इतना ही नहीं, चार्जशीट में आरोपियों की लिस्ट में कई नाम लालू यादव को परिवार के सदस्यों के भी है. सीबीआई का मुख्य आरोप यह है कि 2004-2009 के कार्यकाल के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री के रूप में लालू प्रसाद यादव को अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर भूमि संपत्ति के हस्तांतरण के रूप में ‘वित्तीय लाभ’ प्राप्त हुआ.

कथित तौर पर लालू यादव समेत आरोपियों पर कैंडिडेट्स से भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनों में ग्रुप ‘डी’ पदों पर नियुक्ति के बदले जमीन लेने का आरोप है. इस मामले में अब 6 जुलाई को सुनवाई होगी.

गौरतलब है कि जमीन के बदले नौकरी के मामले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू यादव की पत्नी, बेटा और बेटी समेत कई सहयोगी आरोपी हैं.

इस मामले में लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, बेटा तेजस्वी यादव, बेटियां मीसा भारती और हेमा यादव भी आरोपी हैं. वहीं, इस मामले की जांच सीबीआई और ईडी मिलकर कर रहे हैं.

जब लालू यादव यूपीए-1 सरकार में 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री थे. उस दौरान भारतीय रेलवे में ग्रुप-डी के पदों पर नियुक्ति के लिए भ्रष्टाचार किया था.

सीबीआई की एफआईआर और आरोप-पत्र के अनुसार, अभ्यर्थियों को रेलवे में नौकरी के बदले में ‘रिश्वत के रूप में भूमि हस्तांतरित करने’ के लिए कहा गया था.

Tags:

Latest Updates