भारत में हो रहे जी-20 सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति आज सुबह यानी 10 सितंबर को दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर पहुंचे. दोनों के मंदिर पहुंचने से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे थे. अक्षरधाम में दोनों ने स्वामी नारायण के दर्शन और पूजा-पाठ किए.
बता दें कि जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक मंदिर पहुंचे तब वहां हल्की बारिश हो रही थी.
हल्की बारिश के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हाथ में छाता पकड़े अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ मंदिर पहुंचे. और वहां पूजा-अर्चना की.
मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना करने के बाद प्रधानमंत्री सुनक ने माथे पर तिलक भी लगवाया.
वहीं, ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने मंदिर परिसन में हाथ जोड़कर पूजा की और मंदिर परिसर का भ्रमण भी किया.
वहीं, मंदिर परिसर में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी की तस्वीर लोगों को बहुत पसंद आ रही है. दोनों के फोटोज को खूब शेयर किया जा रहा है.