विनेश फोगाट

‘विनेश फोगाट खलनायक हैं’, हरियाणा चुनाव नतीजों पर बृजभूषण शरण सिंह का बयान

|

Share:


विनेश फोगाट हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से जीतकर विधायक बन गयी हैं.

उनकी जीत पर बीजेपी के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने तंज किया है.

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि हरियाणा में जो भी पहलवान चुनाव जीतकर सदन में पहुंचे हैं वे नायक नहीं बल्कि खलनायक हैं.

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि विनेश फोगाट को तो जीतना ही था. वह पहलवानी में भी बेईमानी करके जीत जाती थीं. वहां भी जीत गयीं.

बता दें कि विनेश फोगाट ने इसी साल की शुरुआत में भारतीय कुश्ती संघ के तात्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुये मोर्चा खोल दिया था.

कई महिला पहलवानों ने आरोप लगाया था कि बृजभूषण शरण सिंह ने उनका यौन शोषण किया.

ओलंपियन विनेश फोगाट चुनाव जीत गयीं
अब हरियाणा चुनाव के नतीजे आने पर बृजभूषण शरण सिंह ने ओलंपियन विनेश फोगाट को खलनायक कह दिया है.

उन्होंने कहा कि पहलवान चुनाव जीते हैं लेकिन कांग्रेस का सत्यानाश हो गया.

उन्होंने कहा कि बीजेपी की तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनने जा रही है.

मैं जनता को शुक्रिया अदा करता हूं.

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि किसान और पहलवान आंदोलन के नाम पर जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया गया था. हालांकि, ऐसा करने वाले चुनाव में नाकाम रहे. जनता सब जानती है.

पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई हुई थीं विनेश
गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा भारवर्ग में हिस्सा ले रहीं विनेश फोगाट को फाइनल मुकाबले से पहले डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था.

उनको अपने भारवर्ग में 100 ग्राम ओवरवेट होने की वजह से डिस्क्वालिफाई किया गया था.

विनेश फोगाट इस फैसले के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती महासंघ में भी गयी थीं लेकिन उनका याचिका खारिज कर दी गयी. भारत वापस आने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया था.

 

Tags:

Latest Updates