डुमरी उपचुनाव के लिए कल नॉमिनेशन भरेंगी I.N.D.I.A और NDA प्रत्याशी, दोनों के लिए होगा शक्ति प्रदर्शन

|

Share:


डुमरी उपचुनाव की घोषणा होने के साथ ही राजनीतिक पार्टियां अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार नजर आ रही है.  I.N.D.I.A अलायंस के तरफ से झामुमो की प्रत्याशी स्व. जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी हैं. वहीं एनडीए के तरफ से आजसू की उम्मीदवार यशोदा देवी को मैदान में उतारा गया है.

17 अगस्त को दोनों उम्मीदवार भरेंगे नॉमिनेशन

आपकी जानकारी के लिए बात दें कि निर्वाचन आयोग के नोटिफिकेशन के अनुसार 17 अगस्त नॉमिनेशन भरने की आखिरी तारीख होगी. झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी और आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी दोनों ही कल यानी 17 अगस्त को अपना नॉमिनेशन फाइल करेंगी.

कल दोनों तरफ से होगा शक्ति प्रदर्शन

ये कयास लागाए जा रहे हैं कि कल के नॉमिनेशन में I.N.D.I.A अलायंस और एनडीए के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे. सभी नेतागण अपने उम्मीदवारों के प्रचार के लिए डुमरी में मौजूद रहेंगे. साथ ही I.N.D.I.A अलायंस की संयुक्त रूप से ये पहला चुनाव है. डुमरी उपचुनाव को आने वाले लोकसभा चुनाव का वार्मअप भी कहा जा रहा है. ऐसे में ये दोनों तरफ के नेताओं के लिए ये उपचुनाव अग्निपरीक्षा साबित हो सकती है.

नॉमिनेसन रैली में मुख्यमंत्री होंगे शामिल

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संभवतः कल मंत्री बेबी देवी के नॉमिनेशन रैली में जाएंगे. दरअसल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्व. जगरनाथ महतो के बीच भाई जैसा रिश्ता था. आपने देखा होगा जब जगरनाथ महतो की तबीयत बिगड़ जाती थी और उन्हें चेन्नई जाना पड़ता था, तब मुख्यमंत्री खुद उन्हें हवाई जहाज तक छोड़ने आते थे, और जब वे ठीक होकर रांची वापस लौटते तब उनके स्वागत में हेमंत एयरपोर्ट पर खड़े मिलते थे.  6 अप्रैल को जगरनाथ महतो का निधन हो गया था. 7 अप्रैल को उनका पर्थिव शरीर रांची पहुंचा तब हेमंत सोरेन अपने भाई तुल्य स्व. जगरनाथ महतो को कंधा देते नजर आए थे.

वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा झारखंड कैबिनेट के मंत्री भी कल डुमरी में नजर आ सकते हैं. एनडीए की तरफ से आजसू सुप्रिमो सुदेश महतो के अलावा भाजपा के भी कई बड़े चेहरे कल डुमरी में नजर आ सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा और आजसू अलग-अलग चुनावी मैदान में उतरे थे.

कल दोनों अलायंस के शक्ति प्रदर्शन से कुछ- कुछ चीजें तो साफ हो जाएंगी. कम से कम ये तो साफ हो ही जाएगा कि कौन सी पार्टी ज्यादा मेहनत कर रही है डुमरी सीट को जीतने के लिए.

स्व. जगरनाथ महतो का गढ़ रहा है डुमरी

आपको बता दें 2019 के विधानसभा चुनाव में डुमरी में जगरनाथ महतो को 71128 वोट मिले थे. वहीं, आजसू की यशोदा देवी को 36840 वोट मिले थे और भाजपा के प्रदीप कुमार साहू को 36018 वोट मिले थे. पिछले 4 बार से लगातार विधायक थे स्व. जगरनाथ महतो. ऐसे में बेबी देवी के लिए चुनावी रास्ता थोड़ा आसान होगा.

 

Tags:

Latest Updates