झारखंड विधानसभा मानसून सत्र का आज (31 जुलाई) दूसरा दिन है. सत्र के दूसरे दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों आमने सामने नजर आए. दूसरे दिन एक तरफ जहां सत्ता पक्ष मणिपुर जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं विपक्ष के तरफ से राज्य में नियोजन नीति लागू करने विधि-व्यवस्था आदि को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.
वहीं, चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि मणिपुर की चिंता करने के लिए वहां पर सरकार है, नेता हैं, अधिकारी हैं, लेकिन झारखंड की सरकार अपने राज्य की चिंता न करते हुए मणिपुर की चिंता में व्यस्त है, जबकि यहां लाखों की संख्या में युवा बेरोजगार हैं. नियोजन नीति लागू ना होने के कारण लाखों युवाओं को उसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.
राज्य की विधि-व्यवस्था इतनी चरमराई हुई है कि दिनदहाड़े घर में घुसकर लोगों की हत्या हो जा रही है. आदिवासी महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही है. राज्य के दलित खुद को डरा सहमा महसूस कर रहे हैं, फिर भी सरकार मणिपुर के मुद्दे पर अपना समय बर्बाद कर रही है.