कांग्रेस शासित प्रदेश उत्तीसगढ़ में इस साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव के तारीखों के ऐलान से पहले ही भाजपा ने 21 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं, छत्तीसगढ़ के अलावा भाजपा ने मध्यप्रदेश के 39 सीटों के लिए भी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. खैर, अभी तक यह साफ नहीं पाया है कि भाजपा ने चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के इन सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान क्यों किया है?
पाटन सीट की सबसे ज्यादा चर्चा
छत्तीसगढ़ भाजपा की ओर से जारी 21 उम्मीदवारों की लिस्ट में सबसे ज्यादा चर्चित सीट दुर्ग जिले की पाटन है. इसके पीछे की वजह है, इस सीट से भाजपा उम्मीदवार, भाजपा ने विजय बघेल को अपना उम्मीदवार बनाया है. ओबीसी आरक्षित सीट पाटन राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गढ़ रही है. इससे भी दिलचस्प बात ये है कि भाजपा उम्मीदवार विजय बघेल, भूपेश बघेल के भतीजे लगते हैं. यानी इस सीट पर चाचा बनाम भतीजा के बीच होने की संभावना है. बता दें कि भाजपा उम्मीदवार विजय वर्तमान में बीजेपी से सांसद हैं.
छत्तीसगढ़ के 21 उम्मीदवारों की देखें पूरी लिस्ट