Vidhan Sabha Election : भाजपा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 39 उम्मीदवार की सूची, देखें

|

Share:


भाजपा शासित प्रदेश मध्यप्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव के तारीखों के ऐलान से पहले ही भाजपा ने 230 विधानसभा सीटों वाली राज्य में 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं, मध्यप्रदेश के अलावा भाजपा ने छत्तीसगढ़ के 21 सीटों के लिए सूची जारी कर दी है. खैर, अभी तक यह साफ नहीं पाया है कि भाजपा ने चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के इन सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान क्यों किया है?

मध्यप्रदेश के लिए जारी उम्मीदवारों की लिस्ट 

16 अगस्त को हुई थी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

दिल्ली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित भाजपा कार्यालय में बीते कल यानी 16 अगस्त को भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इस बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव और इस साल होने वाले राज्यों में विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई थी. इस बैठक में भाजपा के कई बड़े मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा ने की. वहीं, बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई संगठन के लोग मौजूद थे. वहीं, बैठक के एक दिन बाद ही पार्टी ने दो राज्यों के लिए इन सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. देखें मध्यप्रदेश के लिए जारी उम्मीदवारों के नाम.

देखें सभी विधानसभा सीट और उम्मीदवारों के नाम 

  1. बलगढ़- सरला विजेंद्र रावत
  2. सुमावली-अदली सिंह कंसाना
  3. गोहद-लाल सिंह आर्य
  4. पीछोर-प्रीतम लोधी
  5. चाचौड़ा-प्रियंका मीणा
  6. चंदेरी-जग्नाथ सिंह रघुवंशी
  7. बंडा-वीरेंद्र सिंह लम्बरदार
  8. महाराजपुर-कामाख्या प्रताप सिंह
  9. छतरपुर-ललिता यादव
  10. पथरिया-लखन पटेल
  11. गुन्नौर- राजेश कुमार वर्मा
  12. चित्रकूट-सुरेंद्र सिंह गहरवार
  13. पुष्पराजगढ़- हीरा सिंह श्याम
  14. बड़वारा-धीरेंद्र सिंह
  15. बरगी-नीरज ठाकुर
  16. जबलपुर पूर्व-अंचल सोनकर
  17. शाहपुरा- ओमप्रकाश धुर्वे
  18. बिछिया- विजय आनंद मरावी
  19. बैहर-भगत सिंह नेताम
  20. लांजी-राजकुमार कर्राये
  21. बरघाट-कमल मस्कोल
  22. गोटेगांव-महेंद्र नागेश
  23. सौसर- नानाभाऊ मोहोड
  24. पांढुर्णा-प्रकाश उइके
  25. मुल्ताई-चंद्रशेखर देशमुख
  26. भैंसदेही- महेंद्र सिंह चौहान
  27. भोपाल उत्तर- आलोक शर्मा
  28. भोपाल मध्य-ध्रुव नारायण सिंह
  29. सोनकच्छ-राजेश सोनकर
  30. महेश्वर-राजकुमार मेव
  31. कसरावद-आत्माराम पटेल
  32. अलीराजपुर-नागर सिंह चौहान
  33. झाबुआ- भानू भूरिया
  34. पटेलावद- निर्मल भूरिया
  35. कुक्षी- जयदीप पटेल
  36. धरमपुरी- कालू सिंह ठाकुर
  37. राऊ- मधु वर्मा
  38. तराना-ताराचंद गोयल
  39. घाटिया- सतीश मालवीय

Tags:

Latest Updates