भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा आज यानी 30 जुलाई को इटखोरी प्रखंड के पितीज पंचायत में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. चिकित्सा शिविर का उद्घाटन झारखंड भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ अभिषेक कुमार रामाधीन, भाजपा नेता सुजीत भारती और वरिष्ठ भाजपा नेता रामकुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया.
वहीं, शिविर को संबोधित करते हुए डॉ अभिषेक ने कहा कि आज कल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में इंसान अपने लिए समय नहीं निकाल पाता है और अपने शरीर में बीमारियों को बढ़ने देता है. जिससे जान का खतरा भी बन जाता है. हमें समय-समय पर अपने शरीर का चेकअप करवाते रहना चाहिए, ताकि बड़ी जानलेवा बीमारियों से बचा जा सके. अगर आपका जीवन बीमारी रहित होगा तभी आप अपने लिए, अपने परिवार और देश के लिए कुछ कर सकते है.
वहीं, डॉ अभिषेक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों की चिंता करते हैं और चिकित्सा प्रकोष्ठ भी आज निशुल्क जांच शिविर के माध्यम से गरीबों की सेवा कर रहा है, ये उनके सोच से ही संभव हो सका है.
वहीं, भाजपा नेता सुजीत भारती ने कहा कि कोरोनाकाल में भी हमारे डॉक्टरों ने जिस प्रकार से सेवा की, अपने जान जोखिम में डालकर गरीबों की सेवा की और हम आशा करते हैं कि आगे भी आने वाले समय में हमारे चिकित्सक गरीबों की निरंतर सेवा करेंगे और भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के कार्यों की काफी सराहना की.
वहीं, वरिष्ठ भाजपा नेता रामकुमार सिंह ने कहा की मरीजों को होने वाली समस्याओं और सुविधाओं के अभाव को लेकर यह शिविर लगाई गई है. चतरा, लातेहार, पलामू जिले में दर्जनों निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है और आगे भी चिकित्सा प्रकोष्ठ ऐसे आयोजन करते रहेंगे.
रांची से आए डॉ.अवनीश तरर्वे, डॉ.आदित्य शेखर, डॉ. रविकांत ऑडियोलॉजिस्ट, डॉ नीतीश कुमार पैथोलॉजिस्ट डॉक्टरों ने पितीज़ पंचायत में 250 लोगों का नि:शुल्क ब्लड शुगर टेस्ट, ब्लड प्रेशर टेस्ट, बीएमआई टेस्ट किया और निशुल्क दवा का वितरण किया.
वहीं, मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता रामकुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि निरंजन सिंह, प्रखंड महामंत्री शिव कुमार राणा, भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष कमलेश सिंह, जोगेश्वर साव सहित दर्जनों कार्यकर्ता और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.