लातेहार जिले के बालूमाथ क्षेत्र के कोयला कारोबारी और भाजपा नेता राजेंद्र साहू की हत्या का खुलासा हो गया है. हत्या के पीछे की वजहों का भी पता चल गया है. वहीं, हत्या के दौरान शामिल शार्प शूटर सहित चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. इसकी जानकारी खुद लातेहार पुलिस ने प्रेस वार्ता कर दी है.
उग्रवादियों ने करवायी थी राजेंद्र साहू की हत्या
प्रेस वार्ता के दौरान लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने जानकारी दी राजेंद्र साहू हत्या मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में शार्प शूटर जीतेंद्र विश्वकर्मा और शिवपूजन सिंह सहित चार अपराधी शामिल हैं. पीसी में एसपी ने यह बताया कि राजेंद्र साहू की हत्या नक्सलियों द्वारा करवाई गई थी.
टीएसपीसी नक्सली आक्रमण गंझू ने करवायी हत्या
लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि राजेंद्र साहू की हत्या की हत्या टीएसपीसी नक्सली आक्रमण गंझू के कहने पर हुई है. जानकारी के लिए बता दें कि आक्रमण गंझू पर 15 लाख का इनाम भी घोषित है. वहीं, हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर ली गई है. पुलिस अब हत्या के पीछे की वजहों को पता कर रही है. लेकिन यह साफ है कि हत्या लेवी की वजह से नहीं हुई है.