साल 2023 के अंत में कई राज्य में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में अभी से ही लग गई हैं. इसी साल के अंत तक मध्यप्रदेश में भी विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं.
भाजपा ने इसकी तैयारी अभी से ही शुरु कर दी है. इसके लिए भाजपा ने अपने विभिन्न राज्यों के कुशल संगठनकर्ताओं को इन चुनाव में उतारने का फैसला किया है. इसमे झारखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. दिपक प्रकाश को मध्यप्रदेश में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. झारखंड़ से दीपक प्रकाश एक मात्र नेता हैं जिन्हें मध्यप्रदेश राज्य की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
दीपक प्रकाश को मध्यप्रदेश के शहडोल संभाग की जिम्मेदारी मिली है. जिसमें शहडोल, अनुपपुर तथा उमरिया जिले के 8 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इन क्षेत्रों में दीपक प्रकाश को पार्टी को मजबूत करने और बूथ स्तर पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर संवाद और तालमेल स्थापित करने की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके अलावा चुनाव के पहले और चुनाव के दौरान बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूती देने की भी जिम्मेदारी दीपक प्रकाश के हाथों में दी गयी है.
बीजेपी हमेशा से ही अपने संगठन को मजबूत बना कर चुनाव में उतरती है. इसी के तहत पार्टी समय-समय पर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों को चलाती है. दीपक प्रकाश 31 अगस्त को मध्यप्रदेश के लिए रवाना होंगे और वहां दो महीने के प्रवास में रहेंगे