Ranchi : जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद और भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने आज नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान उनके साथ आजसू नेता और पूर्व मंत्री रामचंद्र सिंह, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कृषि एवं जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे थे. इनके अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा भी मौजूद रहे.
नामांकन के बाद डीसी ऑफिस परिसर में मीडियाकर्मीयों से बातचीत में गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस बार विद्युत वरण महतो पिछली बार से भी अधिक चार लाख के अंतर से जीतेंगे. उन्होंने दावा किया कि भाजपा 400 से अधिक सीट जीतेगी और इसमें कोई किंतु परंतु नहीं है.
साथ ही उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा, वह है कहां वह तो भ्रष्टाचारियों का घमंडिया गठबंधन है. बता दें कि विधुतवरण महतो तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा है.