झारखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी, AK-56 रायफल के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

|

Share:


खूंटी पुलिस को आज यानी 29 मई को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. बता दें कि खूंटी पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि जेल में बंद पीएलएफआई (PLFI) जोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप उर्फ राजेश गोप का निजी हथियार AK-56 जरियागढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत मधुवन जंगल में छिपाकर रखा हुआ है, जिसे आज रात में सागेन आईद निकालकर संगठन के दूसरे सदस्य निलांबर गोप और विश्राम कोनगाड़ी को देने वाला है. सूचना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक खूंटी ने तत्वरीत कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, तोरपा के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया.

जिसके बाद छापेमारी दल द्वारा मधुवन जंगल में छापेमारी कर एक व्यक्ति को मैगजीन लगा हुआ एक AK-56 रायफल के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं, रात और जंगल क्षेत्र का फायदा उठाकर दो व्यक्ति भागने में सफल रहे. पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि पुलिस की बढ़ती छापेमारी और संगठन के कमजोर होने के स्थिति में जेल जाने से पूर्व विगत वर्ष में पीएलएफआई जोनल कमांडर गोप उर्फ राजेश गोप द्वारा इन्हें उक्त हथियार, गोली और कुछ बाकी गोली बकसपुर के संगठन सदस्य गौतम गोप उर्फ जलवा को छिपाकर रखने के लिए दिया गया है. जिसके बाद गौतम गोप उर्फ जलवा को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर AK-56 की 20 जिंदा गोली और पीएलएफआई पर्चा बरामद किया गया.

गिरफ्तार क्रियावादियों की निशानदेही पर पीएलएफआई संगठन द्वारा गन फैक्ट्री के लिए मंगाया गया. वहीं, हथियार बनाने वाला एक लेथ मशीन और मिलिंग मशीन को भी बरामद किया गया है.

गिरफ्तार क्रियावादी का नाम और पता

1. सागेन आईद उम्र करीब 37 वर्ष, पे0 दयाधाम आईद सा०-जारी गिरजाटोली, थाना-जरियागढ़, जिला- खूंटी

2. गौतम गोप उर्फ जलवा, उम्र करीब 28 वर्ष, पे० – चमार गोप उर्फ अशोक गोप, सा.- बकसपुर साकेटोली, थाना-जरियागढ़, जिला-खूंटी.

बारामद सामानों का विवरण

  1.  AK-56 रायफल- 01
  2. 7.62mm x 39 का गोली- 27 पीस
  3. पीएलएफआई का पर्चा- 02
  4. गन फैक्ट्री का लेथ मशीन- 01
  5. गन फैक्ट्री का मिलिंग मशीन- 01

सागेन आईंद का अपराधिक इतिहास

  1. जरियागढ़ थाना काण्ड सं0-09/22 दिनांक- 04.2022 धारा 147/148/149/353 भा0द0वि0 और 25 ( 1-Ba/25 (6) / 26/35 Arms Act & 17 CLA Act
  2.  रनिया थाना काण्ड सं0-02 / 23 दिनांक 22.012023 धारा-143 / 144 / 147/149/120 (बी0भा0द0वि0 25 ( 1-B)a/25 (6) 26/35 Arms Act & 17 CLA Act

गौतम गौप का अपराधिक इतिहास

1. कर्रा थाना कांड सं0-43 / 17 दिनांक- 06.2017 धारा 414 / 467 / 468 भा0द0वि0 एवं 25 (1-B)a/26/35 Arms Act & 17 CLA Act

2. कर्रा थाना काण्ड सं0-58 / 20 दिनांक- 07.2020 धारा- 25(1-B )a//26/35 Arms Act & 17 Act

3. रनिया थाना काण्ड सं0-34 / 21 दिनांक 08.2021 धारा-20 (B) (ii) (B) NDPS Act, 47 (A) Exacise Act & 17 CLA Act

4. तोरपा थाना काण्ड सं0-65 / 21 दिनांक 19.102021 धारा-386 / 34 भा0द0वि० एवं 25(1-B)a/26/35 Arms Act & 17 Act

5. जरियागढ़ थाना काण्ड सं0-01 / 22 दिनांक 07.01.2022 धारा-25(1-B ) / 25 (6) / 26/35 Arms Act & 17 CLA Act

6. जरियागढ़ थाना काण्ड सं0-06/23 दिनांक- 01.2023 धारा-25(1-B)/25 (6) / 26/35 Arms Act & 17 CLA Act

बरामदगी में शामिल छापामारी अभियान दल

  1. ओम प्रकाश तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, तोरपा 2. दिग्ग्वजय सिंह, पुलिस निरीक्षक, तोरपा अंचल
  2. पु०अ०नि० सत्यजीत कुमार, थाना प्रभारी रनिया थाना
  3. पु०अ०नि० पंकज कुमार जरियागढ़ थाना प्रभारी
  4. पु0अ0नि0 रंजीत किशोर, थाना प्रभारी, तपकरा थाना एवं जरियागढ़, रनिया, तपकरा थाना सशस्त्र बल, अंगरक्षक एवं सैट-120 तोरपा

Tags:

Latest Updates