यूपी STF को बड़ी कामयाबी, अतीक अहमद का बेटा असद एनकाउंटर में ढेर

|

Share:


उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असद को एनकाउंटर में मार गिराया है. बता दें कि अतीक अहमद का  बेटा असद उमेश पाल हत्याकांड में शामिल था.

असद के अलावा एनकाउंटर में उमेश पाल की हत्या करने वाला मोहम्मद गुलाम भी मारा गया है. इसकी पुष्टि यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने की. एनकाउंटर झांसी में हुआ. दोनों फरार अपराधियों पर 5 लाख रुपए का इनाम था. एसटीएफ के दावा है कि इनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं.

असद और गुलाम ने की थी हत्या

24 फरवरी को यूपी के प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की दिनदहादे हत्या हुई थी. गवाह उमेश पाल जब अपने घर जा रहे थे, उसी दौरान उनके गली के बाहर उमेश पाल पर शूटरों के द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गई थी. इस दौरान शूटरों की ओर से बम भी फेंके गए थे. इस हमले में उमेश पाल के साथ-साथ उनके दोनों गनर्स की भी मौत हो गई थी.

5 लाख का इनामी था दोनों अपराधी

बता दें कि एनकाउंटर में मारा गया असद और गुलाम दोनों पर सरकार की ओर से 5-5 लाख रुपए घोषित थे. ऐसे में दोनों का मारा जाना यूपी सरकार और पुलिस दोनों के लिए राहत की बात है.

Tags:

Latest Updates