गिरिडीह पुलिस को बड़ी कामयाबी, 40 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

|

Share:


गिरीडीह पुलिस ने शुक्रवार देर रात गांजा तस्कर को गिऱफ्तार किया है. वहीं, गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने 40 किलो गांजा बरामद किया है. जिसकी कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है. बता दें कि गिरफ्तार तस्कर सफेद रंग की डस्टर कार में था.

दरअसल, गिरिडीह के बागोदर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गांजा तस्कर गांजा लेकर बिहार जा रहा है. जिसके बाद गिरफ्तार तस्कर और गाड़ी पुलिस थाना ले गई.

ऐसे हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तारी के बाद एसपी दीपक कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर गांजा की तस्करी हो रही है. गांजे को बिहार भेजा जा रहा है. जिसके बाद तस्कर की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ नौशाद आलम ने बागोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया. जिसके बाद दोनों तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Tags:

Latest Updates