बोकारो : नाबालिग युवक हत्या मामले में बड़ा खुलासा, मृतक के शरीर से गायब है किडनी और आंख

|

Share:


झारखंड के बोकारो जिला के बालीडीह क्षेत्र से कई दिनों से लापता नाबालिग युवक का शव बीते कल यानी 13 अगस्त को पुलिस ने बरामद किया. मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग युवक (अनेश्वर उरांव) पिछले पांच दिनों से लापता था. पुलिस को नाबालिग का शव इंडस्ट्रियल एरिया के वसुधा इंडस्ट्रीज के पीछे तालाब के पास से मिला था. शव मिलने की सूचना मिलते ही गुस्साए लोगों ने हत्या के आरोप में एक व्यक्ति (श्रवण कुमार) को पीट-पीटकर अध्मरा कर दिया.

दरअसल, गुस्साए लोगों का आरोप था कि  श्रवण कुमार, नाबालिग के घर पहुंचा था और उसे अपने साथ ले गया था. वहीं, उसी दिन से नाबालिग युवक भी लापता था. वहीं, जिस व्यक्ति की पिटाई आक्रोशित ग्रामीणों ने की है. वो फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

पोस्टमार्टम में हुआ बड़ा खुलासा

बता दें कि हत्या के बाद परिजनों ने नाबालिग के शरीर से आंख, किडनी और गुर्दा निकाले जाने की बात कही थी. इसकी सूचना मिलने के बाद चास एसडीएम, मुख्यालय डीएसपी, सिटी डीएसपी, चास डीएसपी, ट्रैफिक डीएसपी और चास बीडीओ समेत कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. जहां यह साफ हुआ कि नाबालिग मृतक के शरीर से आंख और किडनी निकाल ली गई है. नाबालिग मृतक के शरीर से आंख और किडनी निकाले जाने की सूचना मिलते ही चास एसडीएम पीएम दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा ये घटना बेहद जघन्य है, इस पर गंभीरता से जांच किया जा रहा है.

Tags:

Latest Updates