आज दिल्ली के लिए बड़ा दिन है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने वाले हैं.वोटों की गिनती शुरु हो चुकी है. मतगणना के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। मुख्यमंत्री आतिशी अपनी सीट कालकाजी से पीछे चल रही हैं, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे बड़े चेहरे बीजेपी के प्रत्याशियों से पिछड़ने के बाद अब मुश्किल से आगे हुए हैं। 10 बजे तक के रुझानों के अनुसार, 70 में से 43 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) बढ़त बनाए हुए है, जबकि आम आदमी पार्टी 27 सीटों पर आगे है। रुझानों में कांग्रेस एक भी सीट पर आगे नहीं है। यही परिणाम रहा तो लगातार तीसरी बार दिल्ली में कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा।
तीसरे दौर की मतगणना के बाद मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी से 1,149 वोटों से पीछे हैं। रमेश बिधूड़ी को 8807 और ‘आप’ की आतिशी को 7465 वोट मिले हैं। जंगपुरा सीट पर मनीष सिसोदिया भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह से पिछड़ने के बाद आगे हुए हैं। पहले दौर की मतगणना में तरविंदर सिंह ‘आप’ के मनीष सिसोदिया से 1314 मतों से आगे थे।