दिल्ली चुनाव के रूझानों पर झारखंड भाजपा नेताओं ने दी अपनी प्रतिक्रिया

|

Share:


दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों की गिनती जारी है. रूझानों में भाजपा की बढ़त दिख रही है. कुल 40 सीटों पर भाजपा अपनी बढ़त बनाए हुए है.  तो वही आप पार्टी 30 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस का एक सीट पर भी खाता खुलता हुआ नहीं दिख रहा.

बता दें कि भाजपा बहुमत के आकडे को पार कर ली है. 27 साल बाद बीजेपी की दिल्ली में वापसी होती दिख रही है. वहीं सामने आए रूझानों पर झारखंड भाजपा नेताओं के प्रतिक्रिया भी सामने आ रहे है.

रांची से भाजपा सांसद संजय सेठ ने एक्स पर सामने आए रूझानों को साझा कर लिखा ‘आप’ के पाप से मुक्त होगी दिल्ली.

https://x.com/SethSanjayMP/status/1888075775443923044

भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने लिखा ईवीएम की रोना कब शुरू होगा?

https://x.com/pratulshahdeo/status/1888084732996632645

Tags:

Latest Updates