भारत में होने वाले जी-20 सम्मेलन की तैयारी अब अपने अंतिम चरण पर है. ऐसे में इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए कई देशों के राष्ट्रध्यक्ष भी भारत की राजधानी दिल्ली पहुंच रहे हैं. ऐसे में आपके भी मन में ये सवाल होगा कि आखिर अलग-अलग देशों के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति के रिसीव करने एयरपोर्ट कौन जाएंगे. अब इसका खुलासा हो गया है कि सरकार ने इसके लिए मंत्रियों की लिस्ट तैयार कर ली है.
वहीं, अलग-अलग देशों के राष्ट्रध्यक्षों को रिसीव करने में सबसे बड़ी जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री वीके सिंह को दी गई है. उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग को रिसीव करना है. दोनों ही नेताओं के रिसीव करने मंत्री दिल्ली एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे.
चीन के राष्ट्रपति नहीं आ रहें भारत
बता दें कि भारत में रहे जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत नहीं आ रहे हैं. उनके जगह चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग भारत आ रही हैं. जी-20 का कर्यक्रम आज से महज दो दिन बाद यानी 9 और 10 सितंबर को देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में होना है. इस बार के जी-20 का थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम’ है. इसका अर्थ होता है कि पूरी दुनिया एक परिवार है.