भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey), बीते रविवार वाराणसी के सारनाथ की एक होटल में मृत पाई गईं. वह एक मूवी की शूटिंग के शील शीले में वाराणसी आई थी. बता दें कि शनिवार की रात आकांक्षा ने अपने इंस्टाग्राम में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह रो रही थी. शनिवार की सुबह आकांक्षा और सुपरस्टार पवन सिंह का नया गाना ‘ये आरा कभी नहीं हारा’ यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया था और फिर रविवार की सुबह उनकी मरने की खबर आ गई.
आकांक्षा दुबे का जीवन परिचय
आकांक्षा दुबे की मृत्यु की खबर आते ही पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर छाई हुई है. बता दें आकांक्षा 27 साल की थीं और मनोरंजन क्षेत्र से लेकर सोशल मीडिया क्षेत्र तक काफी लोकप्रिय हैं. वह एक भोजपुरी अभीनेत्री के साथ डांसर भी थीं. ‘वीरों के वीर’, जवान, मेरी जंग मेरा फैसला जैसी पॉपुलर भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी थीं. इसके अलावा वो ‘नाच रे पतरकी’, ‘करवटिया’, ‘काशी हिले पटना हिले’ और ‘नाच के मलकिनी’ जैसे हिट म्यूज़िक वीडियोज़ में आकांक्षा ने भुमिका निभाई है. हाल ही में यूट्यूब पर सुपरस्टार पवन सिंह के साथ आकांक्षा दूबे का नया गाना ‘ये आरा कभी नहीं हारा’ में भी दिख रहीं है.
शिक्षा और करियर
17 साल की कम उम्र में उन्होंने भोजपुरी फिल्म ‘मेरी जंग मेरा फैसला’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इसके बाद आकांक्षा ने 2021 की भोजपुरी फिल्म “मुझसे शादी करोगी” में लीड रोल के लिए चुना गया था. वह अपने परिवार के साथ फिहलाल मुंबई में रहती थीं. आकांक्षा ने टीवी सिरियल घर की लक्ष्मी बिटिया में भी काम कर चुकी हैं. आकांक्षा के माता-पिता चाहते थे कि वो आईपीएस बनें पर आकांक्षा को एक्टिंग करियर में ज्यादा रूची थी.
Leave a Reply