हेमंत सोरेन के बेल के लिए दस्तावेज लेकर कोर्ट पहुंचे बंसत सोरेन

, ,

|

Share:


Ranchi : पांच महीने के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत मिल गई है. वहीं उनके जमानत के उनके छोटे भाई और राज्य सरकार के मंत्री बसंत सोरेन सिविल कोर्ट पहुँचे.

उसके साथ साथ हेमंत सोरेन के अधिवक्ता और पार्टी के अन्य नेता भी सिविल कोर्ट पहुँचे हुए हैं. बसंत सोरेन अपने बड़े भाई के बेल के लिए जरुरी दस्तावेज एवं अन्य कागजात लेकर रांची PMLA के विशेष कोर्ट पहुँचे हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक बसंत सोरेन हेमंत सोरेन के जमानतदार बनेंगे. बता दें कि इससे पहले बंसत सोरेन हेमंत सोरेन को जमानत मिलने के बाद अपने पिता शिबू सोरेन के आवास जाकर उनसे मुलाकात की थी.

कुछ देर तक वहां रुकने के बाद वह लौट गए. हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि शिबू सोरेन और बसंत सोरेन के बीच क्या बातचीत हुई.

Tags:

Latest Updates