जेल से भी लूट, झूठ और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे : बाबूलाल मरांडी

|

Share:


संकल्प यात्रा के दौरान शिकारीपाड़ा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी हेमंत सरकार पर जमकर बरसे.  संथाली भाषा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि अटल जी ने इस राज्य को अलग राज्य का सौग़ात दिया, जिसे राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार  ने संवारने का काम किया. लेकिन हेमंत सरकार के भ्रष्टाचार से प्रदेश की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग़रीबों की चिंता करते हैं और हेमंत सोरेन दलालों, भ्रष्टाचारियों की चिंता करते हैं. हेमंत सोरेन ने पैसे कमाने में झारखंड को खोखला कर दिया. खदान और खनिज संपदा दिल्ली मुंबई वालों को दे दिया. उन्होंने कहा कि 2024 में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं और झारखंड में भाजपा की सरकार बनाएं, भाजपा स्थानीय को खदान का लीज देगी. पूंजी नहीं होने पर पूंजी भी देगी. यहां के लोग मज़दूर नहीं मलिक बनेंगे.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पहली सरकार में बस का मलिक बनाया था इस बार भाजपा की सरकार बनी तो खदान का मलिक स्थानीय लोग बनेंगे.

उन्होंने कहा कि हेमंत वाली हिम्मत अपराधियों में दिख रहा है. अपराधी बेख़ौफ़ होकर अपराध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश में हेमंत सरकार है क़ानून राज स्थापित, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगने वाला नहीं है. हेमंत सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है.

बाबूलाल मरांडी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकारें विकास के लिए जानी जाती है जबकि कांग्रेस जेएमएम की सरकार मतलब ही भ्रष्टाचार लूट दलालों बिचौलियों की सरकार है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में लूट मची है, भ्रष्टाचार व्याप्त है, इस लूट के ख़िलाफ़ बोलने पर हेमंत सोरेन ने आधा दर्जन केस करवा दिया है. उन्होंने कहा कि जितना केस करवाना है करवा ले वे जेल से भी राज्य सरकार द्वारा मची लूट, झूठ और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ बुलंद करते रहेंगे.

उन्होंने कहा कि जब भाजपा की सरकार बनी तो गांव-गांव में सड़क निर्माण हुआ. संथाल परगना में भी विकास के कई योजनाएं चल रही है. रेलवे मार्ग से लेकर हवाई मार्ग से यह क्षेत्र जुड़ गया. देवघर में एम्स और दुमका में मेडिकल कॉलेज भाजपा सरकार में ही निर्माण हुआ. इतना ही नहीं भाजपा ने अलग से आदिवासी मंत्रालय, संथाली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराया और मोदी ने पहली बार मंत्रालय में आठ आदिवासी को मंत्री बनाया जबकि कांग्रेस जेएमएम ने आदिवासियों से सिर्फ़ वोट लेने का कार्य किया. उन्होंने 2024 में नरेंद्र मोदी को जिताने का संकल्प और झारखंड से हेमंत को उखाड़ फेंकते हुए भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प दिलाया.

Tags:

Latest Updates