भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, संकल्प यात्रा का दूसरा चरण कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने जामताड़ा की जनसभा के साथ ही संथाल परगना के 18 विधानसभा क्षेत्र की जनसभा को संबोधित किया. ऐसे में बाबूलाल ने बारिश के बावजूद जनसभाओं में हजारों की संख्या में शामिल होने के लिए संथाल परगना की जनता का आभार प्रकट किया.
उन्होंने कहा कि जनता के स्नेह और समर्थन से संकल्प यात्रा अब जनसंकल्प यात्रा में बदल गई है. मरांडी ने कहा कि झारखंड राज्य अटल सरकार की देन है. भाजपा राज्य गठन से लेकर राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है. लेकिन अलग राज्य की लड़ाई का ढिंढोरा पीटने वाले झामुमो, कांग्रेस और राजद के लोगों ने क्या किया यह जानता जानती है. ये झारखंड आंदोलन को बेचने और खरीदने वाले लोग है. कोई लाश पर बनने की कसम खाने वाले लोग हैं. शिबू सोरेन के तिहाड़ जेल जाने की कहानी झारखंड की जनता जानती है.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अलग राज्य भी दिया और गांव, गरीब, किसान को विकास की मुख्यधारा से भी जोड़ा. 60 सालों तक कांग्रेस ने गांव में सड़क, बिजली नहीं भेजी क्योंकि गांव में गरीब, दलित, पिछड़ा लोग रहते हैं. लेकिन अटल जी की सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांव में विकास की नई क्रांति ला दी.
उन्होंने कहा कि संथाल परगना में विकास की गाथा लिखी जा रही है. दुमका का मेडिकल कॉलेज, देवघर में एम्स की स्थापना, एयरपोर्ट, साहेबगंज में बंदरगाह और गंगा पुल का निर्माण मोदी सरकार की देन है.
बाबूलाल ने कहा एक तरफ केंद्र सरकार जनता के विकास के लिए काम कर रही. वहीं, राज्य की हेमंत सरकार कमाने के लिए काम कर रही है. राज्य भ्रष्टाचार, लूट का तांडव मचा है. मुख्यमंत्री के क्षेत्र में भी गरीबों के अनाज की लूट मची है. खान खनिज की लूट हो रही, गरीबों, आदिवासियों की जमीन लूट ली जा रही है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लूट में मुख्यमंत्री का परिवार शामिल है. सोरेन परिवार नाम बदलकर गरीब आदिवासियों का जमीन लूट रही है. बाबूलाल ने कहा कि सोरेन परिवार कमाने के लिए, खान, खनिज, जमीन को लूटने और लुटवाने के लिए और परिवार को बचाने के लिए सत्ता में रहना चाहता है.