झारखंड में आगामी चुनावों को लेकर पक्ष-विपक्ष में वार पलटवार का सिलसिला शुरु हो गया है.आगामी 5 सितंबर को डुमरी उपचुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं जिसे लेकर सभी पार्टियां लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में लग गई हैं. इसी बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन की सरकार की तुलना तालिबान से कर दी है.
बाबूलाल मरांडी अपने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे यह कहते नजर आ रहे हैं कि हेमंत सोरेन के लूटतंत्र और जंगलराज को ध्वस्त करने के लिए राज्य में भाजपा – आजसू गठबंधन की सरकार स्थापित करनी है. आप लोग डुमरी से इसकी शुरुआत करें.झारखंड में जिस तरह से हो रहा है, ऐसा लगता है कि राज्य में तालिबानियों का शासन है.कोई भी लोग सुरक्षित नहीं है. इसलिए हमलोग चाहते हैं कि झारखंड को अपराध मुक्त कराना.
बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन और उनकी सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन राज्य तालीबानीकरण करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में खुलेआम संगठित गिरोह बनाकर भ्रष्टाचार और आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इस पर कार्रवाई करने की बजाय सीएम हेमंत सोरेन की सरकार ऐसे तत्वों को आश्रय देने का काम कर रही है.