शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर बाबूलाल मरांडी ने जताया शोक, CPI ने भी किया याद

|

Share:


झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का निधन हो गया. उन्होंने आज यानी 06 अप्रैल की सुबह चेन्नई में अंतिम सांस ली. चेन्नई के MGM अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, उसी दौरान उनकी मौत हुई है. बता दें कि जगरनाथ महतो की झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान तबियत खराब हुई थी, जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर चेन्नई बेहतर इलाज के लिए ले जाया गया था.

भाजपा विधायक दल के नेता बाबुलाल मरांडी ने ट्वीट कर जताया शोक.उन्होनें लिखा  “झारखंड सरकार के मंत्री श्री जगरनाथ महतो जी के चेन्नई के अस्पताल में निधन की बेहद दुःखद सूचना मिली है. लंबे समय से बीमारी को हराते हुए योद्धा की भांति डंटे रहने वाले जगरनाथ जी का चले जाना पूरे झारखंड के लिए अत्यंत दुखदायी है. राजनैतिक भिन्नताओं के बावजूद व्यक्तिगत रूप से उनकी जीवटता का मैं सदैव प्रशंसक रहा हूं.”

ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें.

भावभीनी श्रद्धांजलि ॐ शांति ॐ शांति।

CPI ने जताया शोक

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी झारखंड राज्य परिषद ने झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री श्री जगन्नाथ महतो के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. शोक जताते हुए पार्टी के तरफ से ये बयान आया है कि उनकी मृत्यु से राज्य के लोकतांत्रिक आंदोलन को भारी क्षति हुई है. वे एक कर्मठ, सरल और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे.

उनके शोक संतप्त परिवार और उनकी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा को अपनी गहरी संवेदना प्रेषित करते हुए कहा कि जगन्नाथ महतो  की कमी झारखंड को हमेशा खलेगी. जगन्नाथ महतो झारखंड आंदोलन में सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया था.  उन्हें जो भी दायित्व दिया गया उसे उन्होंने ईमानदारी पूर्वक और झारखंड के हित में रहकर पूरा करने का प्रयास किया. जगन्नाथ महतो जी झारखंड के लोगों  को हमेशा याद आएंगे झारखंड के लिए का अपूरणीय क्षति है.

सीपीआई के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, राज्य सचिव महेंद्र पाठक और कार्यालय सचिव अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बयान जारी किया है.

 

 

Tags:

Latest Updates