दिल्ली शराब नीति मामले में अब अरविंद केजरीवाल को समन, जानिए कब होगी पूछताछ

|

Share:


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से सीबीआई पूछताछ कर सकती है. न्यूज चैनल आजतक की खबर के अनुसार सीबीआई दिल्ली शराब मामले में उनसे पूछताछ करेगी. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के सीएम को सीबीआई ने 16 अप्रैल यानी दो दिन बाद बुलाया है. वहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि सीबीआई ने केजरीवाल को शुक्रवार को समन जारी किया है.

आप ने BJP पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा “अत्याचार का अंत जरूर होगा. अरविंद केजरीवाल को समन किए जाने मामले में शाम छह बजे प्रेस वार्ता करूंगा.” खबर लिखे जाने तक प्रेस वार्ता शुरू कर दी गई थी.

शराब नीति मामले में सिसोदिया जेल में

बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में हैं. दरअसल, 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. शराब नीति मामले को लेकर आप और बीजेपी हमेशा से आमने-सामने रही है. ऐसे में देखना होगा कि अब आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल क्या करते हैं?

Tags:

Latest Updates