I.N.D.IA अलायंस के तरफ से अरविंद केजरीवाल को पीएम कैंडीडेट बनाया जाए- आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़

,

|

Share:


I.N.D.IA एलायंस की अगली बैठक कल यानि 31 अगस्त को मुंबई में होने जा रही है. इस बैठक से पहले एक बड़ी खबर आ रही है. दरअसल इस एलायंस में सहयोगी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को पीएम कैंडीडेट बनाने की मांग कर दी है.

अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री पद को उम्मीवार होना चाहिए- प्रियांका कक्कड़
आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने इसकी मांग की है. उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि अगर आप मुझसे पूछें, तो मैं चाहूंगी कि अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनें. इसके बाद उन्होंने अरविंद केजरीवाल का पक्ष रखते हुए कहा- “इतनी कमरतोड़ महंगाई में भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महंगाई सबसे कम है. मुफ्त पानी, मुफ्त शिक्षा, मुफ़्त बिजली, महिलाओं के लिए मुफ़्त बस यात्रा, बुज़ुर्गों के लिए मुफ़्त तीर्थ यात्रा, फिर भी सरप्लस बजट पेश किया गया है.”

इसके बाद प्रियंका ने वर्तमान प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा-
“प्रधानमंत्री मोदी के पास आर्थिक विजन नहीं है. यहां मैन्युफैक्चरिंग माइनस में चली गई है.”
साथ ही उन्होंने यह भी बताया की केजरीवाल की विजन से वे कैसा भारत चाहते हैं. उन्होंने कहा- “अरविंद केजरीवाल के विजन के तहत इंडिया मैन्युफैक्चरिंग हब होगा. लाइसेंस राज खत्म होगा. व्यापारियों के लिए बिजनेस करने के अच्छे मौके होंगे. शिक्षा इतनी अच्छी होगी कि बच्चे आविष्कार करने के बारे में सोचेंगे. विदेशों से लोग डॉलर खर्च करके भारत में पढ़ने आएंगे. हम एक ऐसा इंडिया चाहते हैं.”

Tags:

Latest Updates