हरियाणा

हरियाणा में ओवर-कॉन्फिडेंस की वजह से हारी कांग्रेस, अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान

|

Share:


हरियाणा में कांग्रेस पार्टी अति-आत्मविश्वास की वजह से हार गयी.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह बड़ा बयान दिया है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाती दिख रही है.

समीकरण कांग्रेस के पक्ष में थे लेकिन रुझानों में सब हवा हो गया.

अब दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव में अति-आत्मविश्वास ठीक नहीं होता है.

उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनाव से हमें कई सबक मिले हैं. केजरीवाल ने कहा कि किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए. आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि हर चुनाव और हर सीट अभी मुश्किल है.

गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी और आप पार्टी में गठबंधन की बात चली रही थी लेकिन बात नहीं बनी.

अरविंद केजरीवाल का कांग्रेस पर सीधा निशाना
अरविंद केजरीवाल के बयान को कांग्रेस पार्टी पर निशाने के रूप में देखा जा रहा है.

अब कांग्रेस प्रवक्ता अजय उपाध्याय ने कहा कि हमने तो गठबंधन का प्रयास किया था लेकिन केजरीवाल जो सीटें जिन शर्तों पर चाह रहे थे वह हमारे लिए संभव नहीं था.

उन्होंने कहा कि गठबंधन होता तो शायद नतीजे कुछ और हो सकते थे.

हम विचार करेंगे कि गलती कहां रह गयी.

हम आत्ममंथन करेंगे. अजय उपाध्याय ने कहा कि हमारा वोट शेयर बढ़ा है.

रुझानों में तीसरी बार सरकार बना रही है बीजेपी
गौरतलब है कि हरियाणा में सत्ता विरोधी लहर के दावों के बीच काउंटिंग के शुरुआती रुझानों में बीजेपी पिछड़ रही थी.

कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा था. हालांकि धीरे-धीरे आंकड़े बदल गये. अब बीजेपी 50 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.

3 सीटों पर जीत दर्ज की है.

कांग्रेस पार्टी 35 सीटों पर आगे है. अन्य के खाते में 5 सीटें हैं.

अब तक के रुझानों में बीजेपी लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बना रही है.

Tags:

Latest Updates