बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को सम्मान के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस के बीच संघर्ष में असली खेला आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया है.
भाजपा और कांग्रेस लड़ते रह गये और अरविंद केजरीवाल बाबा साहेब का आशीर्वाद ले गये.
चौंकिए मत! हम सच कह रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने सच में बाबा साहेब का आशीर्वाद पा लिया है. दरअसल, आप ने अपने आधिकारिक ट्विटर से एक मोशन वीडियो शेयर किया है. इस मोशन वीडियो में दाहिनी ओर केजरीवाल हैं और बाईं ओर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर.
इस मोशन वीडियो में भीमराव अंबेडकर, केजरीवाल के सिर पर हाथ फेरते नजर आ रहे हैं.
आप सोचेंगे कि ये कैसे संभव हुआ तो हम आपको बताते हैं कि पूरी बात क्या है. दरअसल, आम आदमी पार्टी ने एआई की मदद से मोशन वीडियो में अरविंद केजरीवाल और बाबा साहेब को न केवल क्रिएट किया बल्कि बाबा साहेब के हाथों पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को आशीर्वाद भी दिलवा दिया.
जय भीम🙏 pic.twitter.com/7LerAkbhwO
— AAP (@AamAadmiParty) December 19, 2024
अरविंद केजरीवाल को मिला बाबा साहेब का आशीर्वाद
आप ने इस मोशन वीडियो के साथ केजरीवाल के हवाले से लिखा है कि बाबा साहेब मुझे आशीर्वाद दीजिए ताकि मैं आपका और आपके संविधान का अपमान करने वालों के साथ लड़ सकूं.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी ने आज दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहेब को लेकर की टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन किया. कहीं अरविंद केजरीवाल तो कहीं मनीष सिसोदिया विरोध प्रदर्शन की अगुवाई करते नजर आये.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं बाबा साहेब का पक्का भक्त हूं.
उन्होंने कहा कि गृहमंत्री कहते हैं कि अंबेडकर की जगह यदि विपक्ष भगवान का नाम लेता तो सात जन्मों का स्वर्ग मिल जाता लेकिन, मैं तो कहूंगा कि अंबेडकर आधुनिक भारत के भगवान ही हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मिल गया बड़ा मुद्दा
गौरतलब है कि अगले साल फरवरी में दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं.
आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करना भी शुरू कर दिया है. इस बीच गृहमंत्री के बयान ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को बैठे-बिठाए बड़ा चुनावी मुद्दा दे दिया है. इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये नगद देने की योजना लॉन्च की है और वादा किया है कि चुनाव बाद 2100 रुपये प्रतिमाह दिए जायेंगे.
आम आदमी पार्टी 10 साल से दिल्ली की सत्ता पर काबिज है.