TFP/DESK : गुमला जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां गुस्सैल पति ने अपनी पत्नी का गला धारदार टांगी से काटकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद आरोपी पति ने खुद को थाने पहुंचकर अपना जुर्म कबूल किया. आरोपी ने थाना प्रभारी से कहा कि साहब मैंने अपनी पत्नी को मार डाला है. मुझे गिरफ्तार कर लीजिए. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार रात पालकोट थाना क्षेत्र के पहान टोली गांव का है. आरोपी पति ने आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया है. आरोपी फुलचंद केरकेट्टा अपनी पत्नी क्रेंसिसिया केरकेट्टा के साथ बैठकर घर में हडिया पी रहा था.
इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. फिर गुस्से में आकर पति ने अपनी पत्नी को टांगी से मारकर मौत के घाट उतार दिया. फिर रात में ही 25 किलो मीटर पैदल चलकर पालकोट थाने पहुंचकर पुलिस को सारी बात बताई. उन्होंने कहा कि घटना के वक्त मेरा बेटा सो रहा था, मैंने उसे पूरे वारदात की जानकारी देकर कहा कि मैं सरेंडर करने जा रहा हूं.
वहीं इस घटना को लेकर मृतका के बेटे ने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम को उसकी मां बाजार गई थी. जहां वह हड़िया पी. इसके बाद गांव की दो महिलाओं के साथ घर लौटी. मां पिताजी के लिए भी हड़िया लेकर आई थी.
घर पहुंचकर सभी ने एक साथ हड़िया पिया. इसी बीच मां और पिता के बीच झगड़ शुरू हो गया. मां के साथ आई महिला विवाद बढ़ता देख अपने घर चली गई. इसके बाद पिता ने मां को मौत के घाट उतार दिया. घटना के समय मैं सो रहा था.