सेना का चीता हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश में क्रैश, पायलटों की तलाश जारी

|

Share:


भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के मंडला पहाड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पायलटों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

पायलटों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी

सेना के अधिकारियों ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में बोमडिला के पास एक ऑपरेशनल सॉर्टी उड़ा रहा भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर गुरुवार को राज्य के मंडला पहाड़ी इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. रक्षा विभाग गुवाहाटी के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने कहा कि विमान का आज सुबह करीब सवा नौ बजे हवाई यातायात नियंत्रक से संपर्क टूट जाने की सूचना मिली. पायलटों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

पहले भी हुआ था सेना का विमान क्रैश   

बता दें कि इससे पहले, असम के जोरहाट से उड़ान भरने के बाद 3 जून, 2019 को एएन-32 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारतीय वायु सेना के 13 कर्मियों की मौत हो गई थी. विमान अरुणाचल प्रदेश में मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड (एएलजी) की ओर जा रहा था, और दोपहर करीब 1 बजे अधिकारियों से सेना के विमान का संपर्क टूट गया था. जिसके बाद आठ दिनों तक बड़े पैमाने पर खोज और बचाव अभियान के बाद विमान के मलबे को एक एमआई-17 हेलिकॉप्टर के द्वारा खोजा गया था. बता दें कि विमान के मलबे को खोजने के लिए कई एजेंसियों की तैनाती की गई थी. वहीं, भारतीय वायुसेना के जवानों के अवशेष 20 जून को अरुणाचल प्रदेश से लाए गए थे, जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. यह मलबा अरुणाचल प्रदेश में लिपो से 16 किमी उत्तर में 12,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित था.

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Updates