77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पत्रकार कला मंच और रांची प्रेस क्लब के द्वारा चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में बच्चों को तीन ग्रुप में बांटा गया था. ग्रुप-ए में 4 से 6 वर्ष, बी में 7 से 12 और सी 13 से 16 आयुवर्ग के बच्चों को रखा गया था. ग्रुप-ए के लिए तिरंगे में रंग भरना, ग्रुप बी के लिए भारत का मानचित्र और ग्रुप सी के लिए 2050 का भारत विषय पर चित्र बनाना था. कुल 47 प्रतियोगियों में बच्चों ने इस प्रकार पुरस्कार जीते.
ग्रुप ए
प्रथम – शुभ सिंह
द्वितीय – वानिया फातिमा
तृतीय – कायरा मिश्रा
सांत्वना – जस्सू और निधि
ग्रुप बी
प्रथम – तन्वी वर्मा
द्वितीय – आस्था प्रिया
तृतीय – अर्णव चौधरी
सांत्वना पार्थ प्रणय और सांभवी चौधरी
ग्रुप सी
प्रथम – अरण्या राठौर
द्वितीय – श्रुति प्रिया झा
तृतीय – आराध्या सिंह
सांत्वना – प्रज्ञा प्रगति झा और अवंतिका सिंह
निर्णायक मंडली में वरिष्ठ कलाकार हरेन ठाकुर, धनंजय कुमार और जाकिर शाह शामिल थे. हरेन ठाकुर ने आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि इससे बच्चों की रचनात्मकता सामने आती है. धनंजय कुमार ने कहा कि वे अपने संस्थान में तीन बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण देंगे. जाकिर शाह ने कहा कि प्रतियोगिता में शामिल कई बच्चों में अद्भुत प्रतिभा दिखी. रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्र ने कहा कि पिछले साल से शुरू हुए इस आयोजन में इस बार ज्यादा बच्चे आए ये खुशी की बात है और ये आयोजन आगे भी जारी रहेगा.
वहीं, कार्यक्रम में ऋषभ गौतम ने अपने स्टैंडअप कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाया. वहीं, राजीव सिन्हा और रविकांत ने भी अपने गानों और चुटकुलों से वाहवाही लूटी. प्रतियोगिता में आए बच्चों ने भी गीत और कविताओं की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोहा. स्वागत भाषण पत्रकार कला मंच के अध्यक्ष अमित दास ने दिया. इस मौके पर रांची प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष सुशील कुमार मंटू, कार्यक्रम के संयोजक परवेज कुरैशी और संतोष मृदुला, पत्रकार कला मंच के संदीप नाग, एएसआरपी मुकेश, संजय सिंह, विनय मुर्मू, रॉबिन दास, जयशंकर कुमार शामिल रहे. कार्यक्रम का संचालन सत्यप्रकाश पाठक और धन्यवाद ज्ञापन मंच के संरक्षक निलय सिंह ने किया.