Anushka Sharma ने कान्स में पिंक & ब्लैक आउटफिट में लुटी महफिल, देखें तस्वीरें

|

Share:


बॉलीवुड की स्टार अदाकारा और विराट कोहली का वाइफ अनुष्का शर्मा ने 2023 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार अनुष्का ने ऑस्कर विनिंग एक्ट्रेस केट विंसलेट के साथ सिनेमा में महिलाओं को सम्मानित करने के लिए कान्स में शिरकत की है. भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन ने इस महीने की शुरुआत में कान में अनुष्का की उपस्थिति की घोषणा की थी.

अनुष्का ने अपना कान्स डेब्यू बीते 25 मई को किया जहां उन्होंने ऑफ वाइट गाउन पहना था. काफी सिंपल और लाइट मेकअप के साथ अनुष्का शर्मा ने रेड कार्पेट पर वॉक किया, इस दौरान वो बेहद ही खूबसूरत दिख रहीं थी. अपने कान्स डेब्यू का तस्वीरें अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. बता दें अनुष्का के फैंस द्वारा ये तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं.

वहीं अपने कान्स फेस्टिवल के दूसरे दिन अनुष्का ने पिंक और ब्लैक का कॉमबिनेशन चुना. पिंक साटन टॉप, ब्लैक बॉटम और हाई हिल्स में अनुष्का काफी प्यारी लग रहीं हैं. अनुष्का न टॉप था जो ऑने अपने बालों को पीछे की तरफ लो पोनीटेल में बांध था और मिनिमल मेकअप किया हुआ था. अनुष्का के इस ग्लैम लुक की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.

Tags:

Latest Updates