कोरोना काल के दर्द को बयां करती फिल्म “भीड़” बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी

|

Share:


राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) की फिल्म “भीड़” बीते कल यानी 25 मार्च को थियेटर में रिलीज हो गई है. इस शुक्रवार सिनेमाघरों में एक साथ दो फिल्में रिलीज हुई, एक हॉलीवुड मूवी जो की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जॉन विक’ का चैप्टर-4  है और दूसरी तरफ बॉलीवुड फिल्म भीड़, जिसे अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है. “भीड़” पहले दिन दर्शकों को अपनी ओर खिंचने में नाकाम रही.

बता दें कि इसी महीने यानी 30 मार्च को अजय देवगण की “भोला” भी आने वाली है. ऐसे में लोग इस मूवी को लेकर काफी एक्साईटेड भी हैं. ऐसे में “भीड़” के पास महज कुछ दिन ही बचे हैं पैसे कमाने को. इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ भूमी पेडणेकर लीड रोल में नजर आ रही हैं.

सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही ‘भीड़” 

इस फिल्म की फर्स्ट डे कलेक्शन की बात की जाए तो राजकुमार राव की फिल्म लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही है. इस मूवी की ओपनिंग काफी ठंडी दिखी. बता दें सोशल मीडिया पर और क्रिटिक्स ने इस मूवी की खुब तारीफ और सरहाना की है. फिर भी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस कुछ खास कमाल नहीं किया.

पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई? 

पहले दिन मूवी महज 15 लाख रुपए ही कमा पाई. इससे आप पता लगा सकते है कि ये मूवी की ओपनिंग बेहद खराब रही है. फिल्म की कहानी दिल को दहला देने वाली है उसके बावजूद भी ये मूवी की अच्छी कलेक्शन नहीं हो पाई. अब फिल्म के निर्देशक को वीकेंड का इंंतजार है.

इस फिल्म के मुख्य किरदार

भीड़ के स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में राजकुमार राव, भूमि पेडणेकर, पंकज कपूर के अलावा आशुतोष राणा, दीया मिर्जा, संजय मिश्रा, कृतिका कामरा सहित कई कालाकारों ने शानदार किरदार निभाया है.

क्या कहती है इस फिल्म की कहानी?

इस फिल्म में कोरोना काल की महामारी से मरते और जुझते हुए लोग, वर्कर्स की कहानी से लेकर घर लौटने को मजबूर हुए लोग को दर्शाती है. इस फिल्म में सभी किरदार ने काफी अच्छी एक्टिंग की है. ऑडियंस फिल्म के जरिए ही सही लेकिन फिर से उस काल पर दौबारा नहीं जाना चाहते है.

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Updates