ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विद्यासागर गिरि ने धनबाद से भाजपा उम्मीदवार ढुल्लू महतो के खिलाफ ऑनलाइन प्राथमिकी ( FIR ) दर्ज कराई है. विद्यासागर गिरि ने ढुल्लू महतो पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए सेक्टर 12 थाने में FIR दर्ज कराई है.
उन्होंने इसकी शिकायत धनबाद के निर्वाचन पदाधिकारी सह राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त से भी की है.
विद्यासागर गिरि के अनुसार, धनबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और बाघमारा क्षेत्र के विधायक ढुल्लू महतो ने बुधवार सुबह करीब 7:05 बजे फोन कर चुनाव के बाद उन्हें देख लेने की धमकी दी.
आपको बता दें कि विद्यासागर गिरि फिलहाल दिल्ली में हैं. विद्यासागर गिरि ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उन्होंने झारखंड सरकार के डीजीपी, झारखंड राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, धनबाद संसदीय क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी और सेक्टर 12 थाना के प्रभारी पदाधिकारी को इसे लेकर पत्र लिखा है.
उन्होंने पत्र में कहा है कि एटक और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा इंडिया गठबंधन के समर्थन में चुनाव अभियान चलाया गया. मंगलवार को बोकारो के साथियों का मार्गदर्शन और नेतृत्व करते हुए भाजपा के खिलाफ उनके द्वारा बयान भी दिया गया. जिसके बाद ढुल्लू महतो ने उन्हें फोन कर धमकी दी है और चुनाव के बाद देख लेने की चेतावनी दी है.
इसके बाद विद्यासागर गिरि ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा और सचिवालय के सदस्यों तथा एटक अध्यक्ष रमेंद्र कुमार और महासचिव अमरजीत कौर से चर्चा कर ऑनलाइन प्राथमिक दर्ज कराने के लिए आवेदन भेजा है.
बता दें कि विद्यासागर गिरि एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ ही ऑल इंडिया स्टील वर्कर्स फेडरेशन, झारखंड राज्य एटक और बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के उपाध्यक्ष और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य भी हैं.
वहीं विद्यासागर गिरि के किसी भी आरोपों को ढुल्लू महतो ने नकार दिया है. उन्होंने कहा कि ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं, मैंने किसी को फोन नहीं किया है. धमकी देने का सवाल ही नहीं उठता.