Team India : वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी-20 टीम का ऐलान, रोहित-विराट को नहीं मिली जगह!

|

Share:


बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी-20 टीम का ऐलान कर दिया है. 15 सदस्यीय इस टीम में कई युवा चेहरों को जगह दी गई है. आईपीएल में शानदार परफॉरमेंस करने वाले यशस्वी जायसवाल, बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है. वहीं, हरफनमौला खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. लेकिन सबसे बड़ा बात यह है कि सेलेक्टर्स ने टीम में रोहित और विराट दोनों को जगह नहीं दी है.

BCCI रोहित और विराट का खोज रही विकल्प!

बीसीसीआई की ओर से कहा गया है कि दोनों ही खिलाड़ियों को यानी रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है. लेकिन फैंस का मानना है कि बीसीसीआई अब टी-20 में रोहित और विराट से आगे निकल चुकी है. सेलेक्टर्स अब नए चेहरे पर दांव खेलना चाहते हैं. इसलिए नए और युवा चेहरे को टीम में जगह दी जा रही है.

रिंकू सिंह को नहीं मिली जगह

आईपीएल में अच्छा खेलने वाले कई खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है. जिसमें यशस्वी, तिलक से लेकर बिहार के गेंदबाज मुकेश कुमार को शामिल किया गया है. लेकिन केकेआर की ओर से खेलने वाले बल्लेबाज रिंकू सिंह को टीम में शामिल नहीं किया गया. जिसके बाद से ही फैंस रिंकू को टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं.

टी-20 सीरीज के लिए ये है भारतीय टीम

इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार.

       

 

 

Tags:

Latest Updates