गुमला जिला के टोटो स्थित शिव मंदिर में आपत्तिजनक सामान फेंके गए. इस घटना के बाद से ही गुमला के स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोग आपत्तिजनक सामान फेंकने वाले लोगों की जल्द गिरफ्तार की मांग कर रहे हैं. गुस्साए लोगों ने गुमला-रांची मुख्य मार्ग को भी बंद कर दिया है. वहीं, इस घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली थाना प्रभारी मनोज कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. वहीं, आक्रोश को कम करने के लिए थाना प्रभारी ने खुद अपने से मंदिर में फेंके गए आपत्तिजनक सामान को मंदिर परिसर से बाहर किया और मंदिर परिसर को साफ किया. इसके बावजूद लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं.
गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
दरअसल, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने खुद मंदिर साफ किया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही. लेकिन लोग शांत नहीं हुए. गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की है.
15 अगस्त से पहले माहौल खराब करने की कोशिश
वहीं, मंदिर में आपत्तिजनक सामान फेंकने पर स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर में ऐसी चीजें फेंककर 15 अगस्त से पहले माहौल खराब करने की कोशिश है. वहीं, इस घटना के बाद कई बड़ पदाधिकारी और पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई है. थाना प्रभारी गुस्साए लोगों को शांत कराने में लगे हुए हैं.
सोमवारी की वजह से काफी संख्या में पहुंचे थे भक्त
बता दें कि आज सावन की सोमवारी है, ऐसे में भारी संख्या में भक्त जलाभिषेक करने सुबह-सुबह शिव पहुंचे थे. जैसे ही वो मंदिर में प्रवेश करने लगे उन्हें आपत्तिजनक सामान दिखा. जिसके बाद ये खबर आग की तरह फैल गई. काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई. पुलिस सभी को समझाने की कोशिश कर रही है. वहीं, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है.